Thursday, October 10, 2024
Homeशिमलाशिमला में चिट्टा सहित सात गिरफ्तार

शिमला में चिट्टा सहित सात गिरफ्तार

शिमला : शिमला में चिट्टे के इस्तेमाल के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। नशे के पैसे कमाने के लिए राजधानी के युवाआें को निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस ने शुक्रवार की रात उपनगर संजौली के समीट्री में चिट्टे के साथ 7 युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास 6.60 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया है। पुलिस सभी के खिलाफ ढली थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

एसआईयू टीम को गोपनीय सूचना मिली थी कि संजोली के 22 लोअर सिमिट्री स्थित एक फ्लैट में कुछ युवक नशा कर रहे हैं। पुलिस व एसआईयू ने तुरन्त दबिश देकर सात आरोपियों को काबू कर उक्त मात्रा में चिट्टा बरामद किया। पुलिस मुख्यालय के उप पुलिस अधीक्षक प्रमोद शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में समिट्री निवासी आशीष चंदेल, कुमारसैन निवासी हेमंत कुमार, ननखड़ी निवासी नीतीश ठाकुर और कार्तिक ठाकुर, रामपुर निवासी आदित्य मेहता व नीरज कुमार तथा बिलासपुर निवासी सुशांत शर्मा शामिल हैं।

Most Popular