Friday, October 11, 2024
Homeऊनाछात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में अभिवावकों द्वारा विरोध प्रदर्शन -अध्यापकों...

छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में अभिवावकों द्वारा विरोध प्रदर्शन -अध्यापकों को नही जाने दिया स्कूल

अम्ब : ऊना ज़िले के अम्ब उपमंडल में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के मामले में ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अभिवावकों ने आज किसी भी अध्यापक को स्कूल में नहीं जाने दिया। गेट पर अध्यापकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सभी अध्यापकों को स्कूल के बाहर रोक दिया गया ।

अभिवावक पूरे स्कूल के स्टाफ को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हैं। उनका आरोप है कि स्कूल स्कूल प्रबंधन व अध्यापकों ने इस मामले को दबाने का प्रयास किया है। यहां तक कि आरोपित को पुलिस के हवाले करने की जरूरत भी महसूस नहीं की। उधर मामला गंभीर होता देख उप निदेशक उच्च शिक्षा कमलेश कुमारी के अलावा पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच चुका है।

बता दें कि दो रोज पहले अम्ब उपमंडल मुख्यालय के समीप एक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जमा दी की छात्रा ने स्कूल के आइटी विभाग के अध्यापक पर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

Most Popular