Sunday, September 15, 2024
Homeकुल्लूस्कूली छात्राओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण

स्कूली छात्राओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण

रेणुका गौतम
कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला कुल्लू के विभिन्न राजकीय माध्यमिक व प्राथमिक पाठशाला में विशेष आत्मरक्षा प्रशिक्षण छात्राओं को दिया जा रहा है जिसमें आज कंपनी कमांडर कमल भंडारी ने मिडिल स्कूल रुआड जो गढ़सा घाटी में स्थित है तथा मिडिल स्कूल जाँ जो मणिकर्ण घाटी के अंतर्गत आता है का अचानक आत्मरक्षा प्रशिक्षण का निरीक्षण किया जिसमें हवलदार डेनी कुमार तथा निरीक्षक अजय कुमार छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रहे हैं ।

सभी स्कूलों की छात्राओं में नए जोश तथा बढ़-चढ़कर प्रशिक्षण में भाग लेने में मिसाल कायम की है इस मौके पर कंपनी कमांडर कमल भंडारी ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक कदम है इससे हमारे प्रदेश के स्कूलों की छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा इस प्रशिक्षण के अंतर्गत छात्राओं को आत्मरक्षा के साथ-साथ बचाव के आपातकालीन तरीके , बचाव में इस्तेमाल होने वाले गांठे, तीन पट्टी का इस्तेमाल व आग बुझाने के तरीके किसी भी आपदा की स्थिति में जान व माल के नुकसान को कम करने के तरीके की जानकारी दी जा रही है।

Most Popular