कुल्लू : नशे और नशे के सौदागरों के खिलाफ कुल्लू पुलिस बड़ी कड़ाई से काम कर रही है lआज पुलिस ने भेखलीधार के व्यासर में युवक द्वारा दी गई गुप्त सूचना के आधार पर 48 वर्षीय महिला महंतु देवी के घर से 910 ग्राम बरामद की और महंतु देवी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 20 के धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि एक युवा द्वारा दी गई गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने व्यासर गांव की महंतु देवी के कब्जे से 910 ग्राम चरस बरामद की है और पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।