कुल्लु : बंजार उपमंडल की सैंज घाटी में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई । जानकारी के अनुसार कनौण पंचायत के क्लीउणी गांव में 55 वर्षीय लग्न चंद सुपुत्र शिबू राम अपनी दोघरी में रहने गया था और रात को आग लगने से लग्न चंद का मकान पूरी तरह जल गया ।
कनौण पंचायत प्रधान किरणा देवी ने बताया कि सुबह होने पर जब खेतों के बीच में बने अकेले घर के पास धुआं देखा गया तो ग्रामीण वहां दौड़े लेकिन मकान के साथ-साथ लग्न चंद भी पूरी तरह जल चुका था ।
एसएसओ सैंज एन एस कटोच ने बताया कि व्यक्ति का शरीर लगभग 92 प्रतिशत खत्म हो चुका है और शरीर के बचे हिस्से को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि मामले की जांच चल रही है ।