रजनीश शर्मा
हमीरपुर : रिश्वतकांड में फसे दो स्कूली अध्यापकों को बुधवार सायं क़रीब चार बजे अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायधीश हमीरपुर की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी राज कुमार , हेडमास्टर तथा सुशील कुमार साईंस टीचर को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया । विजिलेंस ने कोर्ट से तीन दिन का पुलिस रिमांड दिए जाने का निवेदन किया था लेकिन कोर्ट ने आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
उधर आरोपियों के बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने कोर्ट में बेल एप्लिकेशन भी लगा दी है। आपको बता दें कि मंगलवार को विजिलेंस ने हाई स्कूल भरठियान के हेडमास्टर राज कुमार व विज्ञान अध्यापक सुशील कुमार को स्कूल परिसर में ही कुल 29500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था । आरोपियों पर एक फ़र्नीचर फ़र्म की पेमेंट रोकने तथा इसके बदले रिश्वत मांगने के संगीन आरोप हैं। स्कूल हेडमास्टर राज कुमार के क़ब्ज़े से विजिलेंस टीम ने 21 हज़ार रुपए तथा सुशील कुमार से 8500 रुपए रिश्वत के बरामद किए थे ।
उधर डीएसपी (विजिलेंस) बी डी भाटिया ने पुष्टि की है कि दोनों आरोपी अध्यापकों को कोर्ट ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है ।