Tuesday, October 8, 2024
Homeसोलनsolan : 250 मीटर खाई में गिरी कार, युवक की मौत

solan : 250 मीटर खाई में गिरी कार, युवक की मौत

  • कंडाघाट के दंघील का रहने वाला था युवक
  • अर्की कुनिहार सड़क मार्ग पर हुई दुर्घटना
    सोलन
    : अर्की कुनिहार मार्ग पर सुबह के समय एक कार चालक की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिसके कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना के अनुसार युवक सोलन के कंडाघाट का रहने वाला था।

अर्की उपमंडल के अर्की-कुनिहार सड़क मार्ग पर कुणी पुल के समीप एक कार एच पी 14 डी 1112 खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार करीब 22 वर्षीय युवक शुभम पुत्र किशन लाल गावं दंघील तहसील कण्डाघाट की मौके पर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार अर्की की तरफ से कुनिहार की ओर जा रही थी व कुणी पुल के समीप गाड़ी विपरीत दिशा में पैराफिट से लगकर करीब 250 मीटर खाई में जा गिरी।

वहीं इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डॉ शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह लगभग 7:30 बजे पुलिस थाना में किसी राहगीर ने कार दुर्घटना बारे सूचना दी व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अर्की अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Most Popular