Saturday, July 27, 2024
Homeशिमलारोटरी टाउन हॉल में "उसकी पीड़ा" और "गांव की माटी" पुस्तक...

रोटरी टाउन हॉल में “उसकी पीड़ा” और “गांव की माटी” पुस्तक का विमोचन

हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच द्वारा आज वरिष्ठ कवि-कथाकार शंकर लाल शर्मा की दो पुस्तकों का लोकार्पण शिमला रोटरी टाउन हॉल सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुपरिचित आलोचक अभिताभ राय ने की। उन्होंने दोनों पुस्तकों के लेखक व इस उम्र में निरंतर सृजन के लिए शंकर लाल शर्मा जी को बधाई दी।
लोकार्पित पुस्तकों में कहानी संग्रह “उसकी पीड़ा” पर डॉ हेम राज कौशिक ने और कविता पुस्तक “गांव की माटी” पर आत्मा रंजन व कुल राजीव पंत ने सारगर्भित टिप्पणियां प्रस्तुत की। इस अवसर हिमालय मंच ने लेखक को उनके साहित्य योगदान हेतु सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर शंकर लाल शर्मा ने अपनी कहानी “बोलोगी नहीं राधा” एवं अनेक कविताओं का भी पाठ किया। वरिष्ठ लेखक श्रीनिवास जोशी इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

आयोजन का दूसरा सत्र कविता को समर्पित रहा जिसमें अनेक पीढ़ियों के कवियों ने रचना पाठ किया। कवियों में जगत प्रसाद शास्त्री, बद्री सिंह भाटिया, आत्मा रंजन,आर डी शर्मा, मस्त राम शर्मा, कुल राजीव पंत, सतीश रत्न, गुप्तेश्वर नाथ उपाध्याय, ध्यान सिंह भागटा,अनुराग विजय वर्गीय, सीमा विजय, देव कन्या ठाकुर, भारती कुठियाला, मोनिका छट्टू, शांति स्वरूप शर्मा, दीप्ति सारस्वत, दिनेश शर्मा, वंदना राणा, नरेश देयोग, कुलदीप गर्ग तरुण, रजनीकांत शर्मा, दीपक भारद्वाज, आतिश शर्मा, भूप सिंह रंजन, स्वाति शर्मा, अक्षिता भार्गव, अनिता शर्मा, संगीता, रमा ठाकुर, गोपाल झिलटा, अश्वनी कुमार शामिल रहे। युवा लेखिका देव कन्या ठाकुर ने मंच का संचालन किया।

Most Popular