Tuesday, October 8, 2024
Homeकुल्लूबीमार शैलजा के इलाज हेतू  रोटरी क्लब कुल्लू ने बढ़ाए मदद के...

बीमार शैलजा के इलाज हेतू  रोटरी क्लब कुल्लू ने बढ़ाए मदद के हाथ 

कुल्लू : गंभीर बीमारी से जूझ रही शैलजा के लिए कुल्लू रोटरी क्लब देवदूत बनकर आया है। जिला के खराहल क्षेत्र के देहनीधार गांव की रहने वाली शैलजा पिछले कई वर्षों से किडनी की बीमारी से ग्रसित है, जिसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है। शैलजा के पिता बसंतु राम का कहना कि उनकी बेटी के इलाज के लिए काफ़ी धन खर्च होता है, अब हालात यह है कि परिवार भी आगे का खर्च करने में असमर्थ है। 

     रोटरी क्लब कुल्लू के अध्यक्ष अंशुल पराशर का कहना है कि कुल्लू रोटरी क्लब बीमारी से ग्रसित शैलजा की आर्थिक मदद करेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोगों व विभिन्न संस्थाओं को इस नेक काम में आगे आना चाहिए, ताकि बिना रुकावट के एक जरूरतमंद का इलाज हो सके और वह स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके।

Most Popular