तीनों युवकों को शिलाई से प्राथमिक उपचार के बाद पांवटा साहिब किया रैफर
नाहन : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सोमवार को बर्फ देखने शिलाई पंहुचे दिल्ली के युवकों की लेड रोवर नाया के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा सोमवार सुबह करीब 10 बजे शिलाई उपमंडल के शिलाई-गाता मडयाच मार्ग पर नाया के निकट हुआ। जिसमें लेड रोवर कार नंबर यूपी-14ईएफ़- 4888 में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जा रहा है कि कार के ऐयर बैग खुलने से युवकों की जान बच गई। पता चला है कि तीनों युवकों ने नशा किया हुआ था। कार के गिरते ही पास में घास काट रहे लोगों ने हादसे की सूचना शिलाई पुलिस व 108 तक को दी। जिसके बाद 108 द्वारा घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल शिलाई पहुंचाया गया। शिलाई पुलिस के अनुसार घायलों में पीयूष 25, निशांत 25 व ईशांत 26 वर्ष शमिल है। यह तीनो दिल्ली के रहने वाले है, जो बर्फबारी देखने शिलाई आए थे। निशांत व ईंशात दोनों भाई पुत्र अजब सिंह निवासी सिलमपुर डाकघर गांधीनगर जिला शाडरा दिल्ली के है। जबकि पीयुष पुत्र बाल कृष्ण निवासी सिलमपुर डाकघर गांधीनगर जिला शाडरा दिल्ली घायल है। पता चला है तीनों युवक हाल ही में हुई ताजा बर्फबारी को देखने शिलाई से सुंदराड़ी की ओर जा रहे थे कि कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। शिलाई सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ. पीके तिवारी ने बताया की प्राथमिक उपचार के पश्चात तीनो युवकों को हायर सेंटर के पांवटा साहिब रैफर कर दिए है।
–
Trending Now