Saturday, January 25, 2025
Homeकुल्लूरी इमेजिन ज़िंदगी एनजीओ के युवा सदस्य ने मुख्यमंत्री को भेंट किया...

री इमेजिन ज़िंदगी एनजीओ के युवा सदस्य ने मुख्यमंत्री को भेंट किया रघुनाथ जी की पेंटिंग

रेणुका गौतम
कुल्लू : ज़िला कुल्लू में रक्तदान व अन्य सामाजिक कार्यों में अपना बेशकीमती योगदान दे रही संस्था री इमेजिन ज़िंदगी की मात्र 18 साल की बेहतरीन पेंटर लवीना अर्नोट ने दशहरा के अंतिम संध्या के दौरान नगर परिषद द्वारा आयोजित रात्रिभोज में पधारे मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का कुल्लू की शान रघुनाथ की पेंटिंग भेंट कर स्वागत किया । इस अवसर पर युवा खेल सेवाएं व वन परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर व मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद राम स्वरूप शर्मा भी मौजूद थे और लवीना के द्वारा बनाए गए पेंटिंग की मुख्यमंत्री व सभागार में उपस्थित सभी लोगो ने बहुत प्रशंसा की व खूब तालियों से इस उभरते कलाकार की प्रशंसा की । मुख्यमंत्री व सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने संस्था के कार्यों की खूब प्रशंसा की व दशहरा के दौरान स्वच्छता अभियान में बेहतरीन कार्य के लिए संस्था के अध्यक्ष व समस्त टीम को शाबाशी दी और आने वाले समय मे इसी तरह सेवाओं के लिए संस्था के सदस्यों को प्रोत्साहित किया ।

Most Popular