Saturday, October 12, 2024
Homeऊनाअम्ब के टकारला में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

अम्ब के टकारला में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

ऊना : ऊना के अम्ब उपमंडल में टकारला में सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं।

मृतकों में बाइक सवार राहुल उम्र 16 साल पुत्र गुरपाल निवासी धंधड़ी टकारला और रविदत्त उम्र 27 साल पुत्र दलजीत निवासी धंधड़ी टकारला हैं। जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात हरियाणा नंबर कार टकारला मोड़ पर लिंक रास्ते के लिए टर्न करते बाइक से टकरा गई और हादसा हो गया।

ये भी बताया जा रहा है कि बाइक पर तीन लोग सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार हाई वे से लिंक रोड तक चली गई और बाइक सवार काफी दूर जा गिरे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कार सवार भी तीन लोग घायल बताए गए हैं।

Most Popular