Friday, September 13, 2024
Homeसिरमौरराजगढ़ में खाई में गिरी कार दो युवकों की मौत

राजगढ़ में खाई में गिरी कार दो युवकों की मौत

सिरमौर : रविवार सुबह हरिपुरधार से नोहराधार राजगढ़ की तरफ आ रही एक कार कंडा नाला के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है । राजगढ़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार तड़के राजगढ़ उप मंडल के छोगटाली से आगे मोड़ पर एक कार.H.P16A -0435 सड़क के नीचे लुढ़क गई है।कार में दो व्यक्ति बैठे थे। दोनों की इस हादसे में मृत्यु हो गई है। एक का नाम साहिल पुत्र रनदेव गांव छोगटाली पोस्ट ऑफिस छोगटाली तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर उम्र 21 वर्ष है। तथा दूसरा व्यक्ति का नाम विवेक पुत्र धर्मपाल गांव कण्डा पोस्ट ऑफिस छोगटाली तहसील तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर उम्र 25 वर्ष है।

राजगढ़ पुलिस दोनों युवकों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ लेकर आई है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शो युवकों के परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने दोनों युवकों की मौत की पुष्टि की है

Most Popular