Saturday, July 27, 2024
Homeहमीरपुरभूमि अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों के बसाव की नीति बनाए सरकार :...

भूमि अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों के बसाव की नीति बनाए सरकार : राणा

कहा : एन.एच.-70 को डबललेन करना तो ठीक लेकिन प्रभावित लोगों की परेशानी भी समझें

हमीरपुर : सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा हमीरपुर से मंडी जाने वाले एन.एच.-70 के डबललेन के कार्य में टौणीदेवी बाजार व आसपास के गांवों में उजड़ रहे परिवारों के प्रति प्रदेश सरकार को नीति बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि डबललेन बनने से क्षेत्र को फायदा तो होगा लेकिन जिन परिवारों की जमीन इस डबललेन में आ रही है, उनको बसाने की ओर भी स्थाई नीति लेकर सरकार चले ताकि काम भी हो जाए और लोगों का भी कम नुक्सान हो। जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा टौणीदेवी बाजार में कई परिवार सालों से व्यवसाय कर अपनी आजीविका कमा रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा नुक्सान उन्हें अब झेलना पड़ेगा जिसकी भरपाई सालों तक नहीं हो सकती लेकिन सरकार उनके दुख-तकलीफों व समस्याओं के प्रति गहनता से चिंतन कर उन्हें बसाने की पहले व्यवस्था करे। उन्होंने कह कि टौणीदेवी बाजार क्षेत्र की डेढ़ से 2 दर्जन पंचायतों के लोगों के लिए व्यापारिक दृष्टि से भी विशेष महत्व रखता है लेकिन दुकानों के डबललेन की जद में आने से जहां दुकानदारों का व्यापार प्रभावित होगा, वहीं क्षेत्र के हजारों लोगों को भी रोजमर्रा की खरीददारी करने भी समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यही हाल दरोगण व ठाणा गांवों के लोगों का हैं, जहां भूमि अधिग्रहण की जा रही है तथा इन गांवों के अधिकतर परिवार इसकी जद में आ रहे हैं। उनकी परेशानियों का समाधान पहले बेहद जरूरी है। उन्होंने प्रदेश सरकार से सवाल किया कि भूमि अधिग्रहण तो ठीक है लेकिन सरकार ने अब तक भूमि अधिग्रहण से उजडऩे वाले परिवारों को बसाने की क्या व्यवस्था की है। क्या उनको लेकर कोई ऐसी योजना तैयार की है जिससे उनके समस्याओं का निराकरण हो। अगर ऐसी कोई व्यवस्था की है तो उसे प्रभावित होने वाले परिवारों को अवगत करवाया जाए। उन्होंने कहा कि यह जनता की आवाज है तथा वह इस मुद्दे को आगामी सत्र में भी सरकार के समक्ष रखेंगे, ताकि जनता की समस्याओं का समाधान हो सके।

Most Popular