शिमला : संविधान दिवस कार्यक्रमों के आयोजन की कड़ी में आज गेयटी थियेटर शिमला में मौलिक कर्तव्यों एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य से स्कूली छात्रों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शिमला नगर के 15 स्कूलों के 25 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
उन्होंने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डीएवी स्कूल लक्कड़ बाजार की साक्षी शर्मा, द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला की प्रेमा तथा तृतीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अंश चैहान ने हासिल किया।
उन्होंने बताया कि विजेता छात्रों को नगद राशि एवं स्मृति चिन्ह पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए।
इस आयोजन में जिला भाषा अधिकारी अल्का कैंथला, ललित कला महाविद्यालय चैड़ा मैदान के सहायक प्राध्यापक अंजना भारद्वाज तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सुरेश ने निर्णायक मण्डल की भूमिका अदा की।
Trending Now