Thursday, April 25, 2024
Homeहमीरपुरसुजानपुर फिर बना गवाह, तीसरी बार पूर्व सैनिकों का आभार

सुजानपुर फिर बना गवाह, तीसरी बार पूर्व सैनिकों का आभार

वर्ष 1962, 1965 व 1971 की लड़ाई में अदम्य साहस दिखाने वालों को किया सलाम

पूर्व सैनिक लीग व सर्वकल्याणकारी संस्था ने मिलकर किया सम्मेलन का आयोजन

सुजानपुर : बुधवार को पूर्व सैनिक लीग व सर्वकल्याणकारी संस्था के सौजन्य से सुजानपुर के चिल्ड्रन पार्क में सेना दिवस के उपलक्ष्य पर पूर्व सैनिक दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि संस्था के अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा व पूर्व सैनिक लीग के पदाधिकारियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में वर्ष 1962, 1965 व 1971 की लड़ाई में देश की सुरक्षा करते हुए अदम्य शौर्य दिखाने वाले करीब 1300 जांबाज सूरमाओं व वीर नारियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मिस इंडिया इंटरनैशनल का खिताब जीतने वाली हिमाचली बेटी व सुजानपुर विस क्षेत्र से संबंधित श्रेया ठाकुर को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। खराब मौसम व धुंध के बावजूद पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों का समारोह में पूरे उत्साह के साथ उपस्थित होना देखते ही बन रहा था तथा इतनी संख्या में पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने का संस्था का यह तीसरा अवसर है।इससे पहले भी संस्था की ओर से ही वर्ष 2002 में कारगिल युद्ध में शहादत का जाम पीने वाले जवानों के परिवारों को भी सम्मानित किया जा चुका है जबकि वर्ष 2010 में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के 2360 सेवारत सैनिक परिवारों व वर्ष 2011 में सुजानपुर विस क्षेत्र के साढ़े 3 हजार पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया जा चुका है।

तीनों सशस्त्र सेनाओं पर नाज, शहादत देने वाले रहेंगे हमेशा याद : राणा

कहा : पूर्व सैनिकों का हमेशा कर्जदार रहेगा देश, विकट परिस्थितियों में देश की हिफाजत करने वालों को सलाम

पूर्व सैनिकों की मांग पर पूर्व सैनिक विश्राम गृह के साथ कैंटीन निर्माण को 5 लाख रुपए देने की घोषणा

सुजानपुर : सुजानपुर के चिल्ड्रन पार्क में पूर्व सैनिक दिवस समारोह में संबोधित करते हुए मुख्यातिथि विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि तीनों सशस्त्र सेनाओं पर हमेशा नाज रहेगा, जिन्होंने विकट परिस्थितियों में भी जान की परवाह न करते हुए देश को गुलाम होने से बचाया।वर्ष 1962, 1965 व 1971 की लड़ाइयों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय देश के पास उतने संसाधन व मारक क्षमता के हथियार भी नहीं थे तथा आजादी के बाद देश विकास की दहलीज धीरे-धीरे लांघ रहा था।फिर भी तीनों बार थोपे गए युद्धों मेंवीर जवानों ने अपने चट्टान से मजबूत हौंसले व जज्बे से दुश्मनों को पीठ दिखाकर भागने पर मजबूर किया।मुख्यातिथि ने पूर्व सैनिकों, वीरनारियों व उनके परिजनों का समारोह में आने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन युद्ध वीरों का पूरा देश हमेशा कर्जदार रहेगा तथा विकट परिस्थितियों में देश की हिफाजत करने वाले इन जांबाज सूरमाओं को बार-बार सलाम है।पूर्व सैनिकों के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से बुलाई गई मिस इंडिया इंटरनैशनल श्रेया ठाकुर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इस बेटी ने जतला दिया है कि कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो सब कुछ मुमकिन है।उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि अपने बच्चों पर फैसले थोपकर उन्हें हतोत्साहित न करें, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित करें।इस मौके पर उन्होंने सुजानपुर क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि विपक्ष की भूमिका भी अहम होती है तथा करवाए जा रहे हैं तथा जो काम रह गए हैं, उन्हें अढ़ाई साल बाद कांग्रेस की सरकार आने पर पूरा कर अगले 25 सालों का काम भी पूरा किया जाएगा।इस मौके पर राजेंद्र राणा ने पूर्व सैनिकों की मांग पर पूर्व सैनिक विश्राम गृह के साथ कैंटीन निर्माण के लिए विधायक निधि से 5 लाख रूपए देने की घोषणा भी की।इस मौके पर पूर्व सैनिक लीग के पदाधिकारियों ब्रिगेडियर संदीप सत्संगी, कर्नल कुलदीप डोगरा, कर्नल आर सी गुप्ता, कर्नल पंजाब सिंह, कर्नल जयचंद, कर्नल जी एस सेठी, कर्नल पी बक्शी, कर्नल जे के चौहान, सेना मैडल ज्योति प्रकाश आदि ने भी संबोधित किया।

Most Popular