Friday, November 8, 2024
Homeहमीरपुरजाति-धर्म के नाम पर राजनीति बंद करे भाजपा, विकास चाहते हैं लोग...

जाति-धर्म के नाम पर राजनीति बंद करे भाजपा, विकास चाहते हैं लोग : राणा

कहा : सारे वायदे जुमला साबित हुए तो नागरिकता संशोधन कानून से वोट बैंक बनाने की तैयारी कर रही भाजपा

हमीरपुर : सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि जब सारे वायदे जुमले साबित हो गए हैं तो केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून से दूसरे देशों से वोट बैंक बनाने की तैयारी की जा रही है।विकास के मुद्दों से भटक चुकी केंद्र सरकार समझ गई है कि लोगों ने उन्हें नकार दिया है जिस कारण अब लोगों का ध्यान बांटने के लिए जाति-धर्म के नाम पर गुमराह करने की साजिश में लगी है।

जारी प्रैस विज्ञप्ति में राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा नेता व कार्यकर्ता अपने चुनावी घोषणापत्र पर भी चर्चा करने को तैयार नहीं हैं क्योंकि वे जानते हैं कि केंद्र सरकार कोई वायदा ही पूरा नहीं कर पाई है।
हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरियां देना व लोगों के खाते में 15-15 लाख रूपए डालने सहित कई ऐसे लुभावने वायदे भाजपा ने किए थे जो जुमला व छलावा बनकर ही रह गए।उन्होंने कहा कि यही भाजपा का असली चरित्र है जोकि विकास में नहीं, लोगों को बांटने व उन्हें गुमराह कर सत्ता हथियाने में विश्वास रखती है जिसे अब लोग भलीभांति समझ गए हैं।उन्होंने नसीहत दी कि सरकार को जनता को लड़ाने की बजाये देश के ज्वलंत मुद्दों को सुलझाना चाहिए तथा जनता को सताने की जगह उनकी समस्याओं का निराकरण करना चाहिए।बेहतर होता कि बेरोजगारों के लिए कोई ऐसी पालिसी बनाई जाए कि देश से भुखमरी की दर खत्म हो जाए।

Most Popular