नाहन : जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के तहत पढ़ने वाली गिरी नदी में रविवार शाम को नहाते वक्त डूबने से एक और युवक की मौत हो गई।
सोलन राजगढ़ मार्ग पर यशवंत नगर के करीब अक्सर पर्यटक व युवा गिरी नदी में नहाने के लिए उतरते हैं । जिसके चलते युवा गिरी नदी के पानी के तेज बहाव में डूब जाते हैं। रविवार को गिरी नदी में डूबने से पंजाब के रहने वाले 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि युवक अपने पांच दोस्तों के साथ घुमने के लिए आया था। युवक नदी में नहाने के लिए उतरा तो अचानक पानी के तेज बहाव में डूब गया। युवक के दोस्तों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला। जिसके बाद उसे सोलन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान वरूण शर्मा (24) निवासी पठानकोट पंजाब के तौर पर की गई है। बता दें की पिछले 1 वर्ष के दौरान यशवंत नगर के समीप गिरी नदी में नहाने उतरे 1 दर्जन से अधिक युवाओं की डूबने से मौत हो चुकी है । एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि युवक की गिरी नदी में डूबने से मौत हुई है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव युवक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा।