पंजाब रोडवेज की स्पेशल बस की ब्रेक फेल हो गई जब वह भरवाई में चिंतपूर्णी आ रही हो गई। इस दौरान बस ने विपरीत दिशा से आ रही गाड़ियों ब बस के आगे चल रही कारों को रौंद दिया।
पंजाब रोडवेज की बस श्रद्धालुओं से पूरी तरह भरी हुई थी। पंजाब रोडवेज की बस भरवाई से होशियारपुर की ओर जा रही थी कि अचानक आर्यन स्कूल के समीप बस की ब्रेक फेल हो गई और गाडि़यों से टकराने के बाद रुक गई। विपरीत दिशा से आ रही आल्टो कार के तो परखचे उड़ गए, इसमें बैठे एक व्यक्ति बलराज तरनतारन निबासी को गंभीर चोटें आई हैं।