शिमला : जिला शिमला के कुपवी सेजखड मार्ग पर वीरवार सुबह करीब सात बजे एचपी 63-8692 नंबर की बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है व तीन घायल बताए जा रहे हैं।
यह हादसा रोहाणा बाजार से चार किलोमीटर दूर हुआ। गाड़ी विकासनगर से कुपवी की ओर जा रही थी। अभी मृतक व घायल व्यक्ति का नाम पता नहीं चल पाया है। लेकिन सभी कुपवी तहसील क्षेत्र के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस थाना कुपवी को इस दुर्घटना की सूचना मिल चुकी है व टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है।