Friday, November 8, 2024
Homeशिमलाखादर केंची के समीप पिकअप गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति...

खादर केंची के समीप पिकअप गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत

नेरवा: उपमंडल चौपाल से 18 किलोमीटर चौपाल नेरवा मार्ग पर खादर केंची के समीप एक पिकअप संख्या एच पी 63-6949 दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें  एक व्यक्ति मौके पर ही मृत्यु हो गई हैं व दो घायल हो गएl

यह गाड़ी नेरवा से कयारी सरांह की ओर जा रही थी, यह दुर्घटना वुधबार सायं करीब 6:30 बजे हुई,  मृतक कि पहचान मंगतराम आयु 61 वर्ष पुत्र रूप सिंह  निवासी ग्राम कयारी  डाकघर सरांह, तहसील चौपाल जिला शिमला के रूप में की गई है,  इस दुर्घटना में कमलेश आयु 26 वर्ष पुत्र परस राम निवासी ग्राम कयारी डाकघर सरांह घायल हुआ है जिसे सिविल अस्पताल चौपाल में प्राथमिक चिकित्सा के पश्चात् आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया हैl

 डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने दुर्घटना की पुष्टि की  है, उधर प्रशासन की ओर से एसडीएम अजीत भारद्वाज ने कहा कि मृतक व घायल के परिवार को दस –दस  हजार बतौर फौरी राहत प्रदान की गई हैl

Most Popular