राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या स्कूल पोंटा साहिब छात्राओं से यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। बीते कल सायंकाल को आरोपी शिक्षक को तीन दिनों का पुलिस रिमांड मिलते ही विभाग ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी।पुलिस लगातार स्कूल स्टॉफ व छात्राओं से पूछताछ कर रही हैं। साथ ही छात्राओं द्वारा लैगिंग कमेटी से शिकायत बॉक्स की शिकायतों की भी छानबीन कर रही हैं।
बता दें कि पांवटा गर्ल्स स्कूल छात्राओं द्वारा शिक्षक राकेश कुमार पर लगाएं गए यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया। जहाँ से उसे तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं। वहीं, छात्राओं व स्कूल स्टॉफ से मामले में पूछताछ की जा रही है।आरोपी फिजिक्स लेक्चरर शिक्षक छात्रा को लैब में ही रोक लेता था। छुट्टी के बाद भी छात्रा पर प्रयोगशाला में रुकने का दबाव डालता था। शिक्षक यह हरकत कई छात्राओं के साथ कर चुका था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल के उक्त अध्यापक ने लैब के कमरे में यौन उत्पीड़न करने की हरकत की। स्कूल से छूट्टी होने के बाद छात्रा ने घर पर अपने माता-पिता को पूरी घटना की जानकारी दी।
जिसके बाद परिजन स्कूल में पहुंचकर 5 मई को प्रधानाचार्य को लिखित में शिकायत की गई थी। बताया जा रहा है कि यह घटना एक सप्ताह पहले हुई है, परिजनों के दबाव बाद प्रधानाचार्य ने यह मामला स्कूल में बनी लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति को भेजा था।
वहीं, उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक कर्मचंद ने कहा कि आरोपी स्कूल लेक्चरर राकेश कुमार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने बाद तीन दिनों के रिमांड पर लिया गया हैं, उसी समय से उन को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा कि मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी निदेशालय को भी भेज दी गई है।