Thursday, September 19, 2024
Homeमंडीपराशर से लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त -2 की मौत

पराशर से लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त -2 की मौत

मंडी : जिला मंडी के पराशर में घूमकर लौट रहे लोगों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। हादसे में दो की मौत हो गई है व 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं। गाड़ी में तीन से चार परिवार के सदस्‍य सवार थे।

बताया जा रहा है पद्धर क्षेत्र के ये लोग ट्रैक्‍स वाहन में पराशर घूमने के बाद वापस आ रहे थे। हादसे के कारणों का अभी कोई पता नहीं चल पाया है। 10 सीटर वाहन में 18 लोग सवार थे, ऐसे में क्‍यास लगाए जा रहे हैं कि हादसे का कारण ओवरलोडिंग ही हो सकती है। सुक्कासर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घायल द्रंग के इलाका बदार की घ्राण पंचायत के बताए जा रहे हैं।

घायलों को उपचार के लिए पीएचसी कटौला लाया गया। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को मंडी अस्‍पताल रेफर किया गया। हादसे में 12 साल के गोपाल और एक महिला केशरू देवी की मौत हो गई है।

Most Popular