सिरमौर : बागी दयाल प्यारी नामांकन नहीं लेंगी वापस यह बात उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कही ।उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा सीएम से जरूर की मुलाकात पर निर्दलीय उम्मीदवार लड़ूंगी चुनाव,उन्होंने बताया की नामंकन वापिस लेने की सिर्फ अफवाह है ऐसा कोई भी कार्य नही करेगी ।
दयालप्यारी ने बीजेपी पर तानाशाही का आरोप लगाया है ।उनका कहना है कि कुछ तानाशाही नेता मुझे पार्टी से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं और नामांकन वापिस लेने के लिए लगातार दवाब बनाया जा रहा है ।
इस मामले ने नया मोड़ उस समय ले लिया जब दयाल प्यारी के समर्थक दयाल प्यारी को गाड़ी में उठाकर सोलन से पछाद ताकि वो किसी दवाब के कारण नाम वापिस न ले सके।
दयाल प्यारी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए बोली किसी भी हद तक गुजर सकती है बीजेपी।