रजनीश शर्मा
हमीरपुर : जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के तहत झरालड़ी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने चार लोगों को रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है हादसे का शिकार हुए लोग यहां दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे। सुबह ये लोग काम के लिए जा रहे थे, इतने में तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। भोटा पुलिस थाना की टीम समेत एसपी हमीरपुर अर्जित सेन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस हादसे की जांच करने में जुट गई है। यह हादसा सुबह पौने सात बजे के करीब भोटा के नजदीक झिरालड़ी गांव के पास हुआ।
ट्रक नंबर एचपी 24डी-3436 ने पैदल चल रहे चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में 26 वर्षीय उमेश कुमार यादव पुत्र कुलानंद यादव गांव व डाकघर मिरदोल तहसील व थाना नरपतगंज जिला अररिया बिहार, 22 वर्षीय राजीव कुमार पुत्र योगधर गांव व डाकघर नाथपुर तहसील व थाना नरपतगंज जिला अररिया व 23 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र केलूराम गांव व डाकघर नाथपुर तहसील व थाना नरपतगंज जिला अररिया की मौके पर मृत्यु हो गई। 35 वर्षीय सुरेंद्र यादव पुत्र उदय चंद गांव व डाकघर नाथपुर तहसील व थाना नरपतगंज जिला अररिया बिहार घायल है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल हैं। उक्त ट्रक को चालक रविंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय कर्मचंद गांव मोरसु दत्याला डाकघर भोटा तहसील बड़सर जिला हमीरपुर चला रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है व गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।