Friday, April 19, 2024
Homeबिलासपुरवार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत सलाहकार एवं समन्वय समिति की समीक्षा बैठक...

वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत सलाहकार एवं समन्वय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

बिलासपुर: जिला एवं प्रदेश के अग्रणी बैंक, यूको बैंक द्वारा बचत भवन उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर में वर्ष 2021-22 की वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत मार्च 2022 तक के परिणामों तथा उपलब्धियों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने की। बैठक में जिले में कार्यरत सभी बैंकों द्वारा क्रियान्वित की जा रही सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाओं के अन्तर्गत हुई प्रगति तथा वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत मार्च 2022 तक के लक्ष्यों तथा उपलब्धियों की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने सभी बैंकर्स से सीडी रेशों में सुधार करने का आग्रह किया । उपायुक्त ने कहा कि जिला बिलासपुर के ऋण वितरण में बैंकों का वार्षिक ऋण योजना 2021-22 का लक्ष्य 1300 करोड़ रुपये का है, जिसे वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंत तक बैंकों ने 1037.05 करोड़ रुपये के ऋण वितरण करके 79.77 प्रतिशत की दर से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति की है।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंत तक कृषि क्षेत्र में 377.94 करोड़ रुपये सूक्ष्म मध्यम व लघु उद्यमों में 289.67 करोड़ रुपये तथा अन्य प्राथमिक क्षेत्र में 61.68 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए है। उन्होंने जिले के बैंकों से और अधिक किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंत तक कुल 30105 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत सभी बैंक शाखाओं को इस आशय के निर्देश भेजे जा चुके हैं कि वे शेष बचे किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना सुनिश्चित करें।

बैठक का संचालन करते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक बिलासपुर श्री अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंत तक प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में बैंकों ने 61.77 प्रतिशत की दर से तथा गैर प्राथमिकता प्रप्त क्षेत्र में 257.83 प्रतिशत की दर से लक्ष्यों की प्राप्ति की है। उन्होंने बैंकों से आशा जताई कि वे जिले के आर्थिक विकास में अपने दायित्वों को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा ऋण प्राथमितकता प्राप्त क्षेत्र को देंगे व लोगों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में सहयोग करेंगे।
उन्होने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंत तक दिनांक 31.03.2022 को कुल व्यवसाय 9381.63 करोड़ रुपये हो गया है।
जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंत तक अर्थात् दिनांक 31.03.2022 को कुल व्यवसाय 9381.63 करोड़ रुपये हो गया है।
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक बिलासपुर श्री अशोक कुमार गुप्ता,, एलडीओ आरबीआई शिमला भरत राज आनंद, डीडीएम नाबार्ड सतपाल चौधरी, वरिष्ठ प्रबंधक वी के धीमान, अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय, तथा सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, कार्पाेरेशन व विकास प्राधिकरण, तथा बैंक अधिकारी उपस्थित थें।

चंदेल-बिलासपुर

Most Popular