Saturday, April 20, 2024
Homeबिलासपुरविधान सभा निर्वाचन 2022 की तैयारियों को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्याशाला का...

विधान सभा निर्वाचन 2022 की तैयारियों को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्याशाला का आयोजन- पंकज राय

बिलासपुर :-मुख्य निर्वाचन कार्यालय व जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर द्वारा आज बचत भवन में विधान सभा निर्वाचन 2022 की तैयारियों को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्याशाला का आयोजन किया गया। कार्याशाला की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने की।
उन्होने बताया कि कार्याशाला में अन्य जिलों के साथ जिला के इ.आर.ओं. और ए.इ.आर.ओ को चार अहरता तिथी, आधार का जुडाव, सेवा अहरता मतदाताओं के लिए और निर्वाचन कार्यो के लिए कार्यालय के स्थान का अधिकरण जैसे मुद्दो की जानकारी व चर्चा की जानकारी दी गई।
उन्होने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि चुनाव सम्बधित कार्याे का निर्वाह करने के लिए किसी भी तरह की कोताही की गुन्जाईस न रखें। इसे गभीरता पूर्ण तरिके से पूर्ण करने के लिए यथासम्भव प्रयास करें। जिससे विधानसभा निर्वाचन 2022 सफलता पूर्वक तरिके से सम्पन्न हो सके तथा आमजनमानस में भी पूर्वत की भांति पारदर्शिता कायम रह सके।
उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता संसोधन के आयोग के अनुसार पहले एक जनवरी निर्वाचन आहरता तिथि निश्चित की गई थी जिसे अब नई संसोधन के अनुसार एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई, एक अक्तूबर अहरता तिथि के अनुसार एक अक्तूबर को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवक युवतियों का नाम दर्ज करने के लिए अधिकारियों का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्याशाला में राष्ट्रीय स्तर के स्रोत व्यक्ति एवं उपमण्डलाधिकारी सुन्दरनगर धर्मेश रमोत्रा ने संवेधानिक प्रावधान तथा हाल ही में लोग सभा में पारित संसोधनों पर लैगिंग समानता, फॉर्म-6(ख) तथा मुख्य निर्वाचन कार्यालय शिमला से आए मुनशी शर्मा और विरेन्द्र चौहान ने भारत निर्वाचन के दिशा निर्देशानुसार बिलासपुर व अन्य जिला से आए 46 निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया ।
कार्याशाला में अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चन्द्र शर्मा, जिला के सभी उपमण्डलाधिकारी, तहसीलदार, तहसीलदार निर्वाचन उषा चौहान, नायब तहसीलदार सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

चंदेल / बिलासपुर

Most Popular