Saturday, July 27, 2024
Homeकुल्लूकुल्लू में पकड़ा फर्जी सीआईडी अफसर, सेना का आईकार्ड भी मिला

कुल्लू में पकड़ा फर्जी सीआईडी अफसर, सेना का आईकार्ड भी मिला

रेणुका गौतम

कुल्लू : कुल्लू दशहरा से पहले दिन ही कुल्लू पुलिस की मुस्तैदी का नमूना देखने को मिला l कुल्लू पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को दशहरा से पहले गिरफ्तार किया है। यह आदमी खुद को सीआइडी अफसर बता रहा था। लेकिन वह फर्जी निकला। उक्त व्यक्ति बार-बार एसपी ऑफिस सहित दशहरा के आसपास के क्षेत्र का चक्कर काट रहा था। इस पर जब पुलिस को संदेह हुआ तो उन्होंने उसे पकड़ कर पूछताछ की। पकड़े जाने पर उसने खुद को पहले सीआइडी अफसर बताया। लेकिन छानबीन में वह फर्जी निकला। हालांकि उसके पास एक आर्मी का कार्ड मिला है, अब पुलिस उसके आर्मी से संबंधित रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

आरोपित मंडी जिला का बताया जा रहा है। दशहरा से पहले इस तरह से संदिग्ध का पकड़ा जाना किसी साजिश का हिस्‍सा भी हो सकता है। लेकिन पुलिस की सतर्कता से इसे काबू कर लिया गया है। हिमाचल में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। अंतरराष्‍ट्रीय कुल्‍लू दशहरा में जहां हजारों लोग जुटेंगे, ऐसी जगह आतंकियों के निशाने पर हो सकती है। आतंकी हमले के अलर्ट के कारण ही पुलिस ने इस बार दशहरा महाेत्‍सव के दौरान शहर व जिला के प्रवेशद्वार पर कड़े सुरक्षा प्रबंध कर रखे हैं।

Most Popular