कुल्लू : भुंतर पुलिस ने होटल में गशत के दौरान पुलिस ने तीन करोड़ रुपए की जाली टिकट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा-420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त व्यक्ति को भुंतर में एक होटल के कमरे से गिरफ्तार किया है। जिसके पास लॉटरी की टिकटें थी। जो करीब तीन करोड़ रुपए एकत्रित करने के लिए बनाई गई थी। इन्हें जाली तौर पर लोगों को बेचा जा रहा था। हालांकि कुछ लॉटरी की पर्चियों को उक्त शख्स बेच चुका था। लेकिन बाकि सभी बेचने के लिए यहां लाई गई थी।
पुलिस इस बात की छानबीन करने में जुट गई है कि उक्त व्यक्ति के साथ और कौन-कौन लोग जुडे़ हुए हैं। ये कहां से लाई गई थी और लॉटरी की टिकटों के साथ पकड़ा गया व्यक्ति कहां का है। इन तमाम पहलुओं को लेकर पुलिस छानबीन करने में जुटी हुई है।