रेणुका गौतम
कुल्लू : कुल्लू का ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव मंगलवार को भगवान रघुनाथ की भव्य रथयात्रा के साथ आरंभ हो जाएगा। ढालपुर मैदान में दोपहर बाद आरंभ होने वाली इस भव्य रथयात्रा में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी भाग लेंगे। इसके बाद राज्यपाल शाम को छह बजे विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का उदघाटन करेंगे और उसके बाद लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय लोकनृत्य उत्सव कुल्लू दशहरा-2019 का विधिवत उदघाटन करेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव समिति ने उत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। समिति के अध्यक्ष एवं वन, परिवहन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर सोमवार को स्वयं दिन भर कुल्लू में ही रहे और उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।
Trending Now