Thursday, October 10, 2024
Homeशिमलानशे की सौदागर महिला 19 किलो चरस के साथ गिरफ्तार

नशे की सौदागर महिला 19 किलो चरस के साथ गिरफ्तार

शिमला : नशा तस्करी के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को एक बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को टीम ने एक महिला तस्कर के पास से 19 किलो 350 ग्राम चरस की बड़ी खेप बरामज की है। महिला तस्कर गिरोह की सरगना बताई जा रही है। महिला के साथ दो युवकों को भी हिरासत में लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के नरेश चौक में एक दुकान के पास एनसीबी की टीम ने खेप को दो गाड़ियों सहित कब्जे में लिया है। एनसीबी के मुताबिक खेप को कुल्लू से लाया जा रहा था, जिसकी सप्लाई दिल्ली सहित मुंबई में की जानी थी।
यह डीलसुंदरनगर के एक निजी होटल में चल रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर कामयाबी मिली। बताया गया कि आरोपी मंडी जिला के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने खेप को मंगलवार को ही बरामद कर लिया था, लेकिन इस तस्करी की किंगपिन महिला की आज हुई गिरफ्तारी के बाद ही चरस बरामदगी का खुलासा किया है।

एनसीबी ने महिला सरगना और उसके साथ पकडे गए दो युवकों के नामों का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मंडी के रहने वाले हैं।

Most Popular