Friday, March 29, 2024
HomeबिलासपुरNPS- न्यू पेशन कर्मचारी महासंघ की श्री नैना देवी जी मे बैठक

NPS- न्यू पेशन कर्मचारी महासंघ की श्री नैना देवी जी मे बैठक

जिला:- बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी मे आज 26 जून 2022 को न्यू पेंशन स्कीम के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक हुई |जिस मे खण्ड प्रधान विजय ठाकुर ने अध्यक्षता की |बैठक में राज्य उपाध्यक्ष संजीव शर्मा विशेष रूप से बैठक में उपस्थित रहे।बैठक में पूरी कार्यकरणी ने निर्णय लिया कि 3 जुलाई 2022 को पेंशन संकल्प रैली में श्री नैना देवी जी खण्ड से 500 कर्मचारी भाग लेंगे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए खण्ड अध्यक्ष विजय ने कहा की रैली में सभी साथी अपनी पेशन बहाली के लिये बिलासपुर जायँगे
Ops को लेने तक हम लगातार संघर्ष करते रहेंगें जब तक पुरानी पेशन बहाल नहीँ होती।
बैठक में श्री नैना देवी जी खण्ड को जोन में बांट दिया है।
भाखड़ा,,तरसुह ,नकराना टोबा औऱ श्री नैना देवी जोनों में बांट दिया है सभी जोनों से प्रभारी नियुक्त किये गए हैं श्री नैना देवी जी से
राजकुमार, तरसुह से बलवीर जी और दीपक बासु देवा,टोबा जोन से गुरभाग सिंह, और कुलदीप जी,भाखड़ा से कुलदीप सिंह औऱ जितेंद्र सिंह नकराना से कर्मचंद को नियुक्त किया गया।Pwd विभाग की जिम्मेदारी
खण्ड उपाध्यक्ष राजेन्द्र जी को दी |

बिजली विभाग की जिमेवारी विजय जी को दी गई। स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेवारी राहुल कुमार जी को दी गई। वन विभाग की जिम्मेदारी सुरेश पाल जी को दी गई।बैठक को संबोधित करते हुए राज्य उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि इस संकल्प रैली में पूरे जिले से सभी nps से सम्बंधित कर्मचारी अपने परिवार सहित भाग लेंगे।
क्योंकि हम सभी nps से सम्बंधित कर्मचारियों की कोई भी पार्टी नहीँ हमारी पार्टी ops हमारा वोट ops हमारी 1 ही मांग ops
हमे चाहिए ops प्रदेश सरकार ops बहाल करती है तो हम सरकार का धन्यवाद समारोह करँगे औऱ मिशन रिपीट करेंगें।क्योंकि 1लाख60 हजार कर्मचारियों और उनके परिवार वालों का वोट ops को मिलेगा।
हमारी पेंशन संकल्प रैली प्रतेयक जिला मुख्यालय में रही है।जिसमे किन्नौर,चंबा,हमीरपुर ,सोलन में हो गई है औऱ आज कांगड़ा में यह पेंशन संकल्प रैली हो रही है।इस कड़ी में जिला बिलासपुर में 3 जुलाई को,9 जुलाई को मंडी, 10 जुलाई को ऊना, अन्य जिलों में यह रैलियां सम्पन्न होगी।
यदि सरकार पूरानी पेशन बहाल नही करती है। तो विधानसभा मानसून सत्र के दौरान परिवार सहित धरना प्रदर्शन करेंगें |
बैठक में निम्नलिखित सदस्यों ने भाग लिया।अनूप शास्त्री-महासचिव-सुभाष,चंद्र-कोषाध्यक्ष,मुख्यस्लाहकर -परमजीत सिंह
मुख्य सरंक्षक-बिट्टू जी,प्रेस सचिव -दीप चंद,राजकुमार,दीपक,वासुदेवा,कर्मचन्द,रामकिशन,नरेश ,कमलेश जी,
महिला शक्ति से शान्ति देवी सभी खण्ड कार्यकारणी की बैठक में हिस्सा लिया।

चंदेल

Most Popular