Thursday, December 12, 2024
Homeलाइफस्टाइलNokia 5.2 स्मार्टफोन की क्या होगी ख़ासियत जानिए

Nokia 5.2 स्मार्टफोन की क्या होगी ख़ासियत जानिए

हाल ही में Nokia ब्रांड से जुड़ी खबर सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि यह ब्रांड अंर्तराष्ट्रीय मंच पर दो नए स्मार्टफोन लाने की योजना बना रहा है। नोकिया के इन आगामी स्मार्टफोंस का नाम Nokia 8.2 और Nokia 5.2 बताया गया था, जो इसी साल के अंत तक बाजार में उतारे जा सकते हैं। इस रिपोर्ट में Nokia 8.2 को पॉप-अप कैमरे से लैस बताया गया था और Nokia 5.2 में वॉटरड्रॉप नॉच दिए जाने की बात कही गई थी। वहीं अब एक बार फिर से Nokia 5.2 चर्चा में आया है और इस बार फोन का लीक नहीं बल्कि सर्टिफिकेशन्स सामने आया है।

Nokia 5.2 को सर्टिफिकेशन्स साइट एफसीसी पर लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग से एक ओर जहां फोन यह पुख्ता हो गया है कि एचएमडी ग्लोबल जल्द ही इस फोन को बाजार में ला सकती है वहीं साथ ही Nokia 5.2 से जुडी कई अहम डिटेल भी सामने आई है। एफसीसी लिस्टिंग के मुताबिक Nokia 5.2 स्मार्टफोन में 6.1 इंच की डिसप्ले देखने को मिलेगी तथा इस फोन का डायमेंशन 157.69 × 75.41एमएम का होगा। वहीं सर्टिफिकेशन में Nokia 5.2 को 3,920एमएएच की बैटरी से लैस दिखाया गया है।

Nokia 5 2 fcc listing TA-1214 model number battery display revealed

यह हुआ खुलासा

एफसीसी पर Nokia 5.2 ‘TA-1214’ मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल Nokia 5.2 के तीन वर्ज़न सामने आए हैं इनमें TA-1206 फोन का डुअल कार्ड वर्ज़न है। इसी तरह TA-1214 मॉडल नंबर वाला फोन Nokia 5.2 का सिंगल सिम वर्ज़न है। वहीं इसके अलावा ‘TA-1211’ मॉडल नंबर के साथ फोन का एक ओर वर्ज़न बताया गया है जो अभी सामने नहीं आया है। लगे हाथ आपको बता दें कि TA-1209 मॉडल नंबर वाला एक नोकिया फोन इंडिया में भी सर्टिफाइड हो चुका है। ऐसे में वह Nokia 5.2 नाम के साथ भी बाजार में आ सकता है।

Nokia 8.2

नोकिया 8.2 स्मार्टफोन की बात करें तो फोन से जुड़ी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Nokia 8.2 ‘यूनिक’ फ्रंट कैमरा डिजाईन पर बना होगा। यहां यूनिक शब्द को पॉप-अप सेल्फी कैमरे से जोड़ कर देखा जा रहा है जो Nokia 8.2 में दिया जा सकता है। Nokia 8.2 को लेकर इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम की स्नैपड्रैगन 700 सीरीज़ के चिपसेट से लैस होगा। टेक जगत में चर्चा है कि Nokia 8.2 को स्नैपड्रैगन 735 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि Nokia ने अभी तक अपने किसी भी एंडरॉयड फोन को पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च नहीं किया है। ऐसे में Nokia 8.2 ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा जो यह तकनीक सपोर्ट करेगा।

Nokia 6.2

हाल ही में इंडिया में लॉन्च हुए Nokia 6.2 की बात करें तो यह फोन 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है जिसे 15,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6.3-इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले दी गई है तथा फ्रंट और बैक दोनों पैनल पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौजूद है। एंडरॉयड 9 पाई पर लॉन्च हुए Nokia 6.2 में प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए Nokia 6.2 के बैक पैनल पर राउंड शेप का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए Nokia 6.2 एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Nokia 6.2 में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही पावर बैकअप के लिए 3500एमएएमच की बैटरी दी गई है।

Most Popular