शिमला : ठियोग से शिमला की तरफ आ रहा सेब की पेटियों से लोड एक ट्रक आज सुबह -सुबह तीन बजे के करीब ढली मशोबरा बाई फिरेकेशन पर ऊपर वाले रोड़ से मशोबरा रोड पर गिर गया है जिस बजह से मशोबरा सड़क पर वाहनों की आवाजाही बन्द हो गईं l
गौरतलब है कि कुछ समय पहले यहां एक ट्राला भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ है l उसे भी क्रेन की सहायता से निकाला जा रहा है l