Thursday, September 19, 2024
Homeशिमलाराजधानी शिमला में ऐसे चलता था गन्दा धंधा ..ऐसे हुआ पर्दाफाश

राजधानी शिमला में ऐसे चलता था गन्दा धंधा ..ऐसे हुआ पर्दाफाश

शिमला :राजधानी शिमला के ढली में एक सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस को गुरुवार शाम एक गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम वरिंदर सिंह निवासी जीरकपुर मोहाली है, वह शिमला शहर में वेश्यावृत्ति के लिए लड़कियों को मुहैया कराता है। जिस पर पुलिस ने योजना तैयार कर नकली ग्राहकों को व्हाट्सएप और वॉयस कॉल के माध्यम से दलाल से संपर्क किया। जिसके बाद दलाल से 12000 हजार प्रति लड़की एक रात के हिसाब से बात तय हुई और 1000 रुपए ऑनलाइन बैंकिंग और 2000 हजार कैश एडवांस में 2 लड़कियों के मिलने पर दिया गया।

पुलिस ने महिला तस्करी अधिनियम की धारा 4 और आईपीसी धारा 370 के तहत केस दर्ज कर लिया है। दोनों लड़कियों को बचा लिया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।गाड़ी नंबर PB-65 AU9321 जिसमें लड़कियों की आपूर्ति की गई थी, उसको भी कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस रिमांड के लिए आरोपियों को जिला कोर्ट में पेश करेगी।

Most Popular