Thursday, April 18, 2024
Homeकृषिप्राकृतिक खेती खुशहाल किसान' योजना ! 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान’ योजना ! 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

‘ गांव आंद्रेली ब्राह्मणा नरेली के किसानों को दिए गुर!

गांव आंद्रेली ब्राह्मणा नरेली के किसानों के दिए गुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित किसान व विभागीय कर्मचारी !

कुठेड़ा हमीरपुर: हिमाचल के हमीरपुर जिला के विकास खंड हमीरपुर की ग्राम पंचायत देई का नौंण गांव आंद्रेली ब्राह्मणा नरेली में कृषि विभाग एवं प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण जिला हमीरपुर के सौजन्य से ‘प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान’ योजना के अंतर्गत 2 दिवसीय (3/4 अक्टूबर) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ! जिसमें किसानों को प्राकृतिक खेती के तौर तरीकों के साथ इसके लिए उपयोग होने वाले सभी घटकों के बारे में जानकारी दी गई! प्राकृतिक खेती मे उपयोग होने वाले घटकों जीवामृत, घनजीवामृत, बीजाअमृत व ब्रह्मास्त्र आदि को प्रयोगात्मक रूप से सिखाया गया !

कृषि विभाग हमीरपुर स्थित खण्ड हमीरपुर के सहायक तकनीकी प्रबंधक डॉ परीक्षित परवारी ने किसानों को बताया कि प्राकृतिक कृषि के चार स्तंभ हैं ! जिन पर प्राकृतिक खेती आधारित है ! उनमें जीवामृत, बीजाअमृत, आच्छादन तथा वापसा शामिल हैं! इस घोल के मिश्रण से तैयार होने वाली प्राकृतिक खाद का प्रयोग करने से जहर मुक्त अनाज का उत्पादन करें!

उन्होंने बताया कि इसमें जो खेती होती है, वह रसायन मुक्त होती है! प्राकृतिक खेती में तैयार फसलों से किसानों को कम लागत में अच्छी पैदावार भी मिलती है! इस तरह की गतिविधियों को आयोजित करने का उद्देश्य यही है कि सभी किसान प्राकृतिक खेती के बारे में जाने और प्राकृतिक खेती को अपना कर जहर मुक्त अनाज खाए ! किसानों में कांता देवी, कुशल्या देवी, धर्मपाल, सुजाता शर्मा, ओम प्रकाश, चंचला देवी, सुरेश कुमारी,अंजना देवी, देशराज शर्मा, कांगडी देवी, सुभाष रांगडा़, नरेंद्र शर्मा, देवराज,पूनम देवी,परसा राम,मनु, सुमन रांगडा़, सपु, अमरो देवी लव शर्मा आदि अन्य मौजूद थे !

Most Popular