Friday, December 13, 2024
Homeराजनीति2000 से ज्यादा स्कूल एक शिक्षक के सहारे चल रहे, हजारों स्कूलों...

2000 से ज्यादा स्कूल एक शिक्षक के सहारे चल रहे, हजारों स्कूलों में एक कमरे में लग रही पांच कक्षाएं : आप

शिमला: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को जीरो वर्क और सरकार का नकारा मंत्री करार देते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। जो शिक्षा मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों की हालत को ठीक नहीं कर पाया उससे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी की उम्मीद करना बेमानी है। शिक्षा मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। आप अध्यक्ष ने हैरानी जताते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सरकार के सबसे नकारा मंत्री को महत्वपूर्ण विभाग शिक्षा की जिम्मेदारी दी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश सरकार शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभाग के प्रति कितनी गंभीर है।
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की बजाय अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। हिमाचल के स्कूलों की हालत को आम आदमी पार्टी नहीं बल्कि पूरे हिमाचल की जनता बता रही है, बच्चे-बच्चे, उनके अभिभावकों ने हिमाचल के सरकारी स्कूलों की हालत बताई हैं। आम आदमी पार्टी ने हिमाचल की जनता के सहयोग से #SelfieWithSchool कैपैन के तहत अभिभावकों, बच्चों और मीडिया के जरिए सिर्फ गोविंद ठाकुर को ही नहीं मुख्यमंत्री समेत पूरे मंत्रिमंडल को एक्सपोज किया था। जो पूरे देश ने देखा है।

शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में नहीं है स्कूलों में बच्चों को बैठने की व्यवस्था, न पीने का पानी है, न खेल के मैदान

प्रदेश में बदहाल शिक्षा व्यवस्था के यह हाल है कि प्रदेश के हजारों स्कूलों में बच्चों को बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र मनाली में सैकड़ों ऐसे स्कूल हैं जहां के भवन जर्जर हैं। एक कमरे में पांच कक्षाएं लगती हैं और एक टीचर पांच कक्षाओं को पढ़ा रहे हैं। स्कूलों में बच्चों को न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न ही खेलने के लिए मैदान है। गोविंद ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में एक ही क्लास में किचन भी चलता है और एक से पांचवी तक के बच्चे पढ़ते हैं, एक तरफ बच्चों की कक्षा चल रही है तो दूसरी और पशु चिकित्सालय …..यह कैसे शिक्षा व्यवस्था है?गोविंद सिंह ठाकुर की विधानसभा मनाली में बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक तक नहीं है। कई स्कूल सिर्फ 1 शिक्षक के सहारे चल रहे हैं।
गोविंद ठाकुर से अपनी विधानसभा के स्कूल तो संभल नहीं रहे वह दिल्ली की बात कर रहे हैं ।

2000 से ज्यादा स्कूल एक शिक्षक के सहारे चल रहे, हजारों स्कूलों में एक कमरे में लग रही पांच कक्षाएं

आप अध्यक्ष ने कहा,प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर दिल्ली के शिक्षा व्यवस्था के बारे में अनाप शनाब बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन अपनी शिक्षा की बदहाली मंत्री को नजर नहीं आ रही है। प्रदेश के 2000 से ज्यादा स्कूल एक शिक्षक के सहारे हैं। सैकड़ों स्कूल एक कमरे में पांच कक्षाएं लग रहे हैं। ऐसे में मंत्री जवाब दें कि बच्चों को कैसे शिक्षा मिल रही होगी। गोविंद सिंह ठाकुर ऐसी टिप्पणी करने से पहले पूरे हिमाचल तो छोड़ दीजिए सिर्फ अपने विधानसभा के स्कूलों की हालत ही सुधार लें। चुनाव आने वाले हैं, जनता 5 साल का हिसाब मांग रही हैं. मैं जयराम ठाकुर जी से कहना चाहता हूँ कि आपको अपनी गलती सुधारनी चाहिए… श्री गोविंद सिंह ठाकुर से तुरंत इस्तीफा ले लेना चाहिए।

Most Popular