अंतराष्ट्रीय व्योश्री दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लिया भाग
मंडी /सुन्दरनगर : राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा /स्वछता पखवाड़े के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर महात्मा समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र सुन्दरनगर व प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र (ALIMCO)के संयुक्त प्रयास द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वयोश्री दिवस के अवसर पर भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के उपक्रम द्वारा दिव्यांग जनों को “दैनिक जीवन सहायक उपकरण वितरण शिविर” का आयोजन किया गया। विधायक राकेश जमवाल ने बतौर मुख्यतिथि इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में लगभग 200 लाभार्थियों को 13.50 लाख रुपये के दैनिक जीवन सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिनका उद्देश्य वृद्धजनों और दिव्यांगजनों के जीवन को अधिक सुगम और स्वतंत्र बनाना है।
उन्होंने कहा कि अन्तोदय की भावना के साथ केंद्र की मोदी सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति के उत्थान एवं विकास का लक्ष्य रखकर गरीबी के खिलाफ लड़ाई में समाज के कमजोर और गरीब वर्ग के उत्थान के लिए मोदी सरकार द्वारा अनेक कार्य किये गए हैं। दस वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार ने गरीब-कल्याण के अपने अडिग लक्ष्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के दर्शन और अंत्योदय की विचारधारा को साकार कर के दिखाया है। सबका साथ और सबका विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। नरेंद्र मोदी सरकार का सीधा मत है कि अंत्योदय योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ गरीब, वंचित, शोषित को मिल रहा हैं।
विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व व क्रन्तिकारी कदम उठाते हुए जहां एम्स जैसे स्वास्थ्य सस्थानों की संख्या में बढ़ोतरी की। वहीं विभिन्न योजनाएं चला कर समाज के लोगों को भी लाभान्वित किया है। मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत जहाँ मरीजो को 5लाख तक का इलाज मिलता था, वहीं अब तीसरे कार्यकाल में 70वर्ष से ऊपर सभी बजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ सभी को मिलेगा जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
इस अवसर पर जितेंद्र शर्मा नगर परिषद चेयरमैन,सीआरसी प्रभारी डॉ राकेश कुमार अवस्थी, शुभम मिश्रा, संदीप त्रिवेदी सीआरसी सुंदरनगर से पुनर्वास अधिकारी डॉ. प्रियदर्शी मिश्रा, जितेंद्र कुमार (पी एण्ड ओ) प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र से शिवानी शर्मा, के साथ अन्य अधिकारियों व पार्षद कार्यक्रम में भाग लिया।