Friday, March 29, 2024
Homeशिमलामातृवन्दना पत्रिका जमीन से जुड़े विषयों पर प्रामाणिकता से कर रही है...

मातृवन्दना पत्रिका जमीन से जुड़े विषयों पर प्रामाणिकता से कर रही है काम : राजकुमार वर्मा

विशेषांक और वार्षिक कैलेण्डर का किया गया विमोचन

शिमला, मातृवन्दना पत्रिका जमीन से जुड़े विषयों पर पूरी प्रामाणिकता से काम कर रही है। यह पत्रिका बिना किसी धन लाभ के समाज मे जागरण का काम कर रही है जोकि अन्य पत्रिकाओं में कम ही देखने को मिलती है। यह विचार मातृवन्दना मासिक पत्रिका के विमोचन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिमला विभाग संघचालक श्री राजकुमार वर्मा ने व्यक्त किये। मातृवन्दना संस्थान ने हर वर्ष की भांति इस बार भी प्रदेश की सबसे अधिक प्रसारित होने वाली जागरण पत्रिका मातृवंदना के विशेषांक एवं कैलेण्डर विमोचन एक संक्षिप्त कार्यक्रम हेडगेवार भवन नाभा में आयोजित किया। इस बार ‘राममय जग सारा’ विषय पर विशेषांक प्रकाशित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक रामकुमार गौतम उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक सम्पर्क विभाग की संयुक्त निदेशक श्रीमती आरती गुप्ता ने की। कोविड-19 महामारी के चलते यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के सभी निर्देशों का पालन करते हुए सम्पन्न किया गया।

मुख्य वक्ता राजकुमार वर्मा ने कहा कि मातृवन्दना पत्रिका समाज मे जागृति लाने का कार्य कर रही है। पत्रिका मे पूरे तथ्यों के साथ लोक महत्व के विषयों को रखा जाता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकुमार गौतम ने कहा कि भारत पर जिन लोगों ने भी आक्रमण किया हमने उन्ही लोगो की संस्कृति और इतिहास को अपना लिया। हमने स्व अस्तित्व खो दिया । हमने अपने पवित्र ग्रन्थो की महिमा को भुला दिया। उन्होंने कहा कि आज प्रसन्नता की बात है कि लोगों में हिन्दू नवजागरण शुरू हुआ है। आज योग विश्व मे प्रचलित हुआ है जिससे हमारी संस्कृति चारों ओर फैल रही है। कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती आरती गुप्ता ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर आयोजकों को शुभकामनांए दी और पत्रिका की तरक्की के लिए कामना की। पत्रिका के संपादक श्री दयानन्द शर्मा ने विशेषांक का परिचय दिया। डा. दयानन्द शर्मा ने अयोध्या में बनने वाले भव्य राममंदिर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कोरोना के समय में पत्रिका के संपादन के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा की प्रदेश के 16000 गाँव मे से 12000 गाँव तक पत्रिका पहुँचती है।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर मातृवन्दना संस्थान के अध्यक्ष अजय सूद ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया। इस दौरान मंच का संचालन मातृवन्दना संपादकीय मंडल के सदस्य श्री उमेश मोदगिल ने किया। इस अवसर पर मातृवन्दना संस्थान के सचिव जयसिंह ठाकुर, मातृवन्दना पत्रिका के सह-संपादक श्री वासुदेव शर्मा, पत्रिका प्रमुख शांति स्वरूप, विश्व संवाद केंद्र प्रमुख दलेल सिंह ठाकुर और आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख महीधर प्रसाद, भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश दत्त सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Most Popular