सोलन : सोलन से राजगढ़ जाने वाले मार्ग पर एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक सूचना के अनुसार हरियाणा के नंबर की एक कार मरयोग में बाल भारती स्कूल के निकट करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। मारुति कार में दो लोग सवार थे, जिनकी पहचान जिला सिरमौर के राजगढ़ के कण्डा निवासी 26 वर्षीय भुपेन्द्र सन ऑफ राजेंद्र और 35 वर्षीय रविन्द्र उर्फ तरीया सन ऑफ खेम राम के रूप मे हुई है।
खाई में गिरने के पश्चात कार के पखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद सोलन पुलिस सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच की जा रही है।
मामले की पुष्टि सदर थाने सोलन के एसएचओ धर्म सेन नेगी ने की है। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही तुरन्त पुलिस मौके पर पहुचे ओर शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया है। आगामी कार्रवाही की जा रही है।
Trending Now