Saturday, July 27, 2024
Homeमंडीभूकंप आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल की तैयारी पूरी

भूकंप आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल की तैयारी पूरी

मृगेंद्र पाल
मंडी
: जिला में भूकंप या अन्य किसी आपदा के समय राहत एवं बचाव के पूर्वाभ्यास के लिए 11 जुलाई की सुबह मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। गोहर में इसकी तैयारियों को लेकर एडीएम सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपमंडल के सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज ने बताया कि मेगा मॉक ड्रिल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और तैयारियों की रिहर्सल भी कर ली गई। 11 जुलाई को मॉक ड्रिल लगभग दो से तीन घंटे में पूरी कर ली जाएगी। 

मेगा मॉक ड्रिल के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्लान-2019 (डीडीएमपी) तैयार की गई है। मॉक ड्रिल में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार तय किए समय अनुसार भूकंप आपदा प्रबंधन की तैयारियों को मेगा मॉक ड्रिल कर जांचा परखा जाएगा। मेगा मॉक ड्रिल की शुरूआत हूटर के बजने के साथ होगी। अंतरराज्यीय मेगा मॉक ड्रिल है इसलिए हूटर का समय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तय किया जाएगा। सुबह दस बजे के बाद कभी भी हूटर बजने की संभावना है। हूटर बजते ही सभी अधिकारी व विभाग डीडीएमपी-2019 में निर्धारित की गई जिम्मेदारी अनुसार इमरजेंसी मोड में कार्य करेंगे।  मॉक ड्रिल की निगरानी, आपदा एवं राहत कार्य में लगी एंजेसियों को इमरजेंसी कंट्रोल रूम से निर्देशित किया जाएगा। ताकि इमरजेंसी के दौरान आकस्मिक आपदा का सही आकंलन करते हुए समय पर राहत आदि पंहुचाई जा सके। इमरजेंसी कंट्रोल रूम बासा में स्थापित किया जाएगा।

आपदा प्रबंधन प्लान डीडीएमपी-2019 के अनुसार गोहर अस्पताल व बासा कॉलेज दो स्थानों का चयन किया गया है, इन स्थानों पर मेगा मॉक ड्रिल की जाएगी। मेडिकल कैंप बासा विश्राम गृह के प्रांगण में स्थापित किया गया है। बैठक में तहसीलदार अमित शर्मा, एसीएफ कमल जंबाल, अधिशाषी अभियंता लोनिवि रमेश खालसा, सहायक अभियंता आइपीएच राकेश शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रभा, एसएमएस धर्मचंद चौहान, एएसआई ओमप्रकाश, उद्यान विभाग की एचईओ रवीना कुमारी, कोषाधिकारी वीएस कश्यप, फार्मासिस्ट कृष्ण कुमार व सहायक अभियंता विद्युत विभाग दीनानाथ सहित समस्त अधिकारी मौजूद रहे।
Attachments area

Most Popular