Sunday, September 15, 2024
Homeमंडीमंडी : कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत

मंडी : कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत

मंडी : जिला मंडी के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत पनारसा-ज्वालापुर मार्ग पर शुक्रवार रात एक कार के खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों कार में घर जा रहे थे। रात साढ़े नौ बजे के करीब खमराधा के पास सड़क किनारे खड़ी एक अन्य कार से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई, इससे कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई।

स्थानीय लोगों को कार खाई में गिरने का पता चला तो वह मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवाईं पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने जांच में पाया कि दोनों की मौत हो गई थी। हादसे में इंद्र सिंह पुत्र हरिमन निवासी रोपा व संजय कुमार पुत्र राजकुमार ज्वालापुर की जान चली गई। पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कार हादसे में दो युवकों की मौत होने की पुष्टि की है।

Most Popular