Thursday, November 7, 2024
HomeUncategorizedसूमो ने कुचला पांच वर्षीय लड़की को ..बुआ के साथ जा रही...

सूमो ने कुचला पांच वर्षीय लड़की को ..बुआ के साथ जा रही थी दर्शन को

 मंडी : जिला मंडी के गोहर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत बगस्याड बाजार में शनिवार सुबह एक टाटा सूमो चालक ने सड़क पर पांच साल की बच्‍ची को कुचल दिया। हादसे में बच्‍ची की मौत हो गई। सूमो में सवार लोग शिकारी माता के दर्शनों के लिए जा रहे थे। बच्ची को घायल अवस्था में बगस्याड अस्पताल लाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिया। लेकिन बच्‍ची को नहीं बचाया जा सका।

सरोआ के नरेंद्र कुमार की पांच वर्षीय पुत्री गुंजन ठाकुर सुबह साढ़े दस अपनी बुआ के साथ घर लौट रही थी। बगस्याड स्थित ग्रामीण बैंक के समीप उसकी बुआ कार से उतरकर बैंक जा रही थी तो पिछे से अचानक गुंजन भी उतर गई और पिछे आ रही टाटा सूमो ने कुचल डाला। गुंजन को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने टाटा सूमो नंबर एचपी 01-0974 के चालक संजीव कुमार निवासी बिलासपुर को गिरफ्तार कर लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है। गोहर थाना के एएसआई नारायण लाल ने बताया चालक और वाहन को थाना पहुंचा दिया गया है।

Most Popular