मनाली : मनाली-रोहतांग मार्ग पर हो रहे भूस्खलन से मनाली लेह मार्ग पर वाहनों के पहिये थम गए हैं। भूस्खलन के कारण सड़क बंद होने से लोग भूखे-प्यासे रोहतांग दर्रे में रातें काटने को मजबूर हैं। सेना को रसद लेकर लेह जा रहा सेना का काफिला भी पलचान में फ़ंस गया है। पिछली रात को भी मनाली से लाहुल जा रहे दो सौ से अधिक वाहन मढ़ी से रोहतांग के बीच फ़ंस गए।
मनाली से लाहुल जा रहे लोग पिछले तीन दिन से मनाली व मढ़ी के बीच चक्कर काट रहे हैं। प्रशासन और बीआरओ के बीच तालमेल की कमी भी पर्यटकों व राहगीरों पर भारी पड़ रही है। राहगीरों का कहना है बीआरओ से जब सड़क बहाल ही नहीं हो रही है तो लोगों को जाने ही क्यों दिया जा रहा है। तीन दिन से मढ़ी में फंसे अशोक, दोरजे, टशी व दीपक ने बताया बीआरओ की लापरवाही उन पर भारी पड़ रही है। उन्होंने बताया बीआरओ अभी मढ़ी में हो रहे भूस्खलन से ही नहीं निपट पाया है। मढ़ी के साथ ही राहनीनाला के पास भी दूसरी जगह भूस्खलन का क्रम शुरू हो गया है। उन्होंने बीआरओ से आग्रह किया कि सड़क को बहाल करने के लिए मशीनरी बढ़ाई जाए, ताकि तीन दिन से फंसे लाहुल के लोग घर जा सके। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया मार्ग बहाली जारी है। उन्होंने बताया मढ़ी के बाद अब राहनीनाला में भी भूस्खलन हो रहा है, जिससे दिक्कत बढ़ी है।