शिमला : शिमला के कुफरी में एक आर्मी ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है जिसमें एक जवान की मौत हो गई है, जबकि 3 जवान घायल हो गए हैं।
घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल लाया गया है। सेना का ट्रक कुफरी के पास ग्लू, लंबीधार के पास सड़क से 100 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरा।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय ट्रक शिमला से झाकड़ी सेना का सामान ले जा रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से सेना ने घायल जवानों को निकाला ट्रक से बाहर निकाला। एसपी शिमला उमापति जामवाल ने हादसे की पुष्टि की है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।