Friday, December 13, 2024
Homeऊनाहरोली में जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी , दो घायल

हरोली में जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी , दो घायल

हरोली क्षेत्र के हलेड़ा बीलना में जमीन के विवाद में दिनदहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर गोलियां बरसाईं। इस घटना में दो युवक घायल हुए हैं। गोली चलाने के पीछे जमीनी विवाद ही वजह है। घर के आंगन में खड़ी कार व दरवाजों सहित अन्‍य सामान को तोड़ दिया।

बताया जा रहा है दो पक्षों में पहले जमकर मारपीट हुई और एक पक्ष द्वारा कुछ बाहरी लोग बुलाकर गोलीबारी करवा दी। दोनों पक्षों में से एक पक्ष थाने में पहुंच गया तो पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। थाना प्रभारी हरोली रमन कुमार चौधरी एएसआई अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे है। दोनों घायलों का पुलिस द्वारा मेडिकल करवा कर पूछताछ की जा रही है।

Most Popular