Friday, December 13, 2024
Homeसोलनसोलन के ओछघाट में ट्रक पलटने से दबी महिला की मौत

सोलन के ओछघाट में ट्रक पलटने से दबी महिला की मौत


सोलन : सोलन के ओछघाट से सुल्तानपुर मार्ग पर एक ट्रक पलटने से एक महिला की मौत हो गई| मिली जानकारी मुताबिक महिला सडक से पैदल जा रही थी की उसी दौरान एक लोड ट्रक वहां से गुजर रहा था जो अचानक संतुलन ख़राब होने की वजह से पलट गया। इससे उसके निचे दब कर महिला की मौत हो गई| सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि महिला के साथ सात वर्ष का बच्चा भी था जो सुरक्षित बच गया है। इस दौरान ट्रक पलटने से साथ लगती गौशाला का नुकसान भी हुआ है और मवेशियों को भी हल्का नुकसान हुआ है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है।

Most Popular