Saturday, July 27, 2024
Homeकुल्लूकुल्लू पुलिस की नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई; 5 महिलाओं समेत...

कुल्लू पुलिस की नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई; 5 महिलाओं समेत 31 आरोपी गिरफ्तार, नशीले पदार्थ व जिंदा कारतूस बरामद

पार्वतीघाटी के पीनी व जाना में टेंट डालकर आरोपी तैयार कर रहे थे नशीले पदार्थ

रेणुका गौतम
कुल्लू
: कुल्लू में चरस के व्यापार को पूर्ण रूप से खत्म करने व इसके स्रोत से चरस ,हशीश ऑयल,गांजा इत्यादि का उत्पादन रोकने के लिए कुल्लू पुलिस के 29 ऑफिशियल्स की एक स्पेशल टीम द्वारा उच्च गुणवत्ता व उच्च उत्पादन वाले चरस के क्षेत्रों का अध्ययन किया गया और उन क्षेत्रों से उत्पादन के तरीके भी जाने गए।जिसमें पार्वती घाटी के पीनी और जाना क्षेत्र में इस गतिविधि को सक्रिय पाया।जिस पर इस स्पेशल टीम के 29 लोगों ने जिसमें दो महिलाएं भी शामिल थीं,इंस्पेक्टर सुनील संख्यान के नेतृत्व में दिनांक 1/11/19 की रात्रि में पीनी के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में दबिश देने की योजना बनाई।और रात 1 बजे , 2 घंटे की सड़क यात्रा व रात 3 बजे ट्रैक शुरू करके तकरीबन 6 घंटे की पहाड़ी चढ़ाई कर पीनी क्षेत्र के उन पहाड़ी दुर्गम स्थानों पर पहुंची जहां पर नेपाली मूल के कई लोगों द्वारा 11 टेंट्स लगाकर उस क्षेत्र में चरस की खेती करके चरस की मालिश ,हशीश तेल व गांजा की खेप भरने का काम चला हुआ था।जिस पर इस टीम की अलग अलग टुकड़ियों ने इन सभी टेंट्स पर एक साथ रेड की।इस रेड में निमनलिखित मादक पदार्थों को रिकवर किया गया।

चरस कुल – 2 किलो 913 ग्राम

अवैध खेत्ती भांग कुल- 5000 पोधे भांग जिनमें अभी चरस की खेप निकाली जा रही थी

ओजार या हथियार- 2दरात, 3छुरियां,एक कुल्हाड़ी

भंगरोलू बीज- एक क्विंटल से ज्यादा

कारतूस जिंदा-12

150से ज्यादा खाली रैपर , जिनमें तैयार कर के चरस भरी जानी थी।

इस रेड में टेंट्स में रहकर इस काम को अंजाम देने वाले 31 नेपाली लोगों जिनमें 5 महिलाए हैं, को गिरफ्तार किया गया है।इनमें स्थानीय व्यक्ति,एक स्थानीय ठेकेदार पोशु राम निवासी पीनी जो हर दूसरे दिन मालिश की गई चरस को 8 नेपाली मजदूरों से ले जाता था जिनको यह 500 रूपए प्रतिदिन दिहाड़ी देता था,व नेपाली मूल के व्यक्ति हैं। जो एक अभियुक्त सोनू पुत्र जगन्नाथ तहसील कुल्लू, से 12 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं व इसने अपनी बारह बोर की बंदूक कल एक चरवाहे को दी है जिसकी रिकवरी की जानी है। इन सभी लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8,20 के तहत 4 मुकदमे थाना कुल्लू में दर्ज किए गए हैं।इनमें एक मुकदमे में जिसने कारतूस मिले हैं, Arms act
भी लगाया गया है।

रेड टीम के सदस्य:

निरीक्षक सुनील कुमार
उप निरीक्षक महिला अधिकारी प्रिया
सहायक उप निरीक्षक नंदलाल सहायक उपनिरीक्षक मनोज मुख्य आरक्षी अनूप
मुख्य आरक्षी विजय
मुख्य आरक्षी विवेक
मुख्य आरक्षी संजय
मुख्य आरक्षी अजय
मानक मुख्य आरक्षी अजय
कुमार
मानक मुख्य आरक्षी प्रदीप मानक मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश
तथा आरक्षी
हुकम ,नेत्र ,नितेश ,अशोक ,केहर सिंह ,प्रवीण ,संजीव कुमार ,संजय ओमप्रकाश ,राजेश ,अमर अभिमन्यु ,महिला पुलिस आरक्षी निशा ,आरक्षी प्रेमनाथ ,आरक्षी विकास पुलिस टीम में शामिल रहे हैं।

आरोपी:
स्थानीय निवासी –
1.चेतन सिंह
2.सोनू
3.कमलपून
4.मनु
5.करण
6.पूर्ण
7.मेघराज
8.श्रीराम

  1. रेवत राम
    10.कमलेश कुमार
    11.दीपू
    12.अक्षय कुमार
    13.पुशु राम
    14.मान्नचंद
    15.लालचंद
    16.जगदीश
    17.नवीन
    18.नवराज
    19.मेहर चंद, जो सभी पीनी और उसके आसपास के रहने बाले हैं।

नेपाली –
1.ओबी राम नेपाली
2.द्रोण बहादुर नेपाली
3.कुमारी बूडा नेपाली
4.अठोली माया नेपाली
5.बंब बहादुर नेपाली
6.सूम बहादुर नेपाली
7.रतन बहादुर नेपाली
8.तारा देवी नेपाली
9.दुर्गा देवी नेपाली
10.फर्क बहादुर नेपाली
11.खीम बहादुर नेपाली
12.चंद्राकली नेपाली
अभी तक की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि यह सभी अलग-अलग टेंटों में पिछले कुछ दिनों से इस इलाका में अवैध रूप से उगाई गई भांग से चरस निकालने में लगे थे तथा उसकी पैकिंग और ढोने का काम कर रहे थे।यह रेड रात 1 से शाम 6 बजे तक करीब 17 घंटे चली।

Most Popular