Friday, December 13, 2024
Homeकुल्लूकुल्लू : एनएच 305 पर वाहन 300 मीटर गहरी खाई में गिरा...

कुल्लू : एनएच 305 पर वाहन 300 मीटर गहरी खाई में गिरा ..दो लोगों की मौत

कुल्लू : जिला कुल्‍लू के एनएच 305 पर जलोड़ी सड़क पर बुधवार शाम को एक वाहन करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति की वाहन खाई में गिरते ही मौके पर ही मौत हो गई व दूसरा सवार घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक मंडी की एचपी 65-2675 नंबर की पिकअप जीप राशन व अन्य सामान के साथ आनी-रामपुर से बंजार की तरफ आ रही थी। सोझा व घ्यिागी के बीच में जलोडा नामक स्थान पर जीप अ‍चानक अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई।

स्थानीय लोगों की ओर से हादसे की जानकारी बंजार पुलिस को दी गई व घटना की सूचना मिलते ही बंजार पुलिस की टीम व 108 एंबुलेंस घटना स्थल की ओर रवाना हो गई। स्थानीय लोगों व पुलिस द्वारा घायल व्यक्ति को निकाल कर बंजार अस्पताल लाया गया है। लेकिन अस्‍पताल पहुंचाते ही उसकी मौत हो गई। शव को देर रात खाई से कड़ी मशक्‍कत के बाद निकाला गया। हादसे में जगदीश ठाकुर और मंडी निवासी राम चंद्र की मौत हो गई। बंजार पुलिस हादसे के कारण की जांच कर रही है।

Most Popular