Wednesday, August 27, 2025
Homeमंडीज्योति मौत प्रकरण : जोगिन्दरनगर में पुलिस से उलझी कांग्रेस , धक्का...

ज्योति मौत प्रकरण : जोगिन्दरनगर में पुलिस से उलझी कांग्रेस , धक्का मुक्की के बीच किया प्रदर्शन


मंडी 
: मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में ज्योति की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है। कांग्रेस और एनएसयूआई ने इस मामले को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए रोष रैली निकाली। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हराबाग से जोगिंद्रनगर तक जुलूस निकाला गया और पुलिस थाने के बाहर नारेबाजी कर घेराव करने की कोशिश की गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई। कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर ने ज्योति की संदिग्ध मौत पर उच्च स्तरीय जांच और मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग उठाई। दोपहर बाद विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई रोष रैली से शहर का माहौल तनावपूर्ण रहा। पुलिस के जवान भी रोष रैली की निगरानी के लिए तैनात किए गए थे।। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है। ज्योति के पति को गिरफ्तार कर लिया है। फॉरेंसिक और डीएनए रिर्पोट आने के बाद पुलिस इस मामले में अन्य धाराएं जोड़कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी। इससे पहले माकपा नेता कुशाल भारद्वाज ने ज्योति के परिजनों और ग्रामीणों के साथ रोष रैली निकालकर पुलिस थाने और मिनी सचिवालय परिसर का घेराव किया था।

Most Popular